उस बांसुरी वाले की,
नीले घोड़े वाले की,
गोदी में सो जाऊ,
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊ ||
देखि दुनिया दीवानी, ये मतलब की मस्तानी,
बिन मतलब मुख न जोड़े, यह नित नित नइ कहानी,
किस किस को छोडू बाबा किस किस को अपनाऊ,
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊ..
सुख दुःख पहलु जीवन के, बस वेहम ही है ये मन के,
कोई हस हस कर सेह्ता है, कोई सेह्ता है तन तन के,
जीवन की पहेली उलजी मैं कैसे सुल्जाऊ,
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊ..
बंधन दुनिया के झूठे, कोई माने कोई रूठे,
संजू चाहे जग छुटे, ये तार कभी ना टूटे
बस इतनी किरपा करदे मैं तेरा हो जाऊ,
मेरा जी करता है श्याम के भजनों में खो जाऊ ||













